मथुरा। कोरोना का प्रकोप मथुरा में बहुत तेजी से फैलता जा रहा है कोविड के तीन मुख्य अस्पताल केडी मेडिकल नियति और केएम गंभीर मरीजों से भरे पड़े हैं। सरकारी अस्पतालों में बुरी स्थिति है चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ के होश फाख्ता है । विकास बाजार स्थित अंत्येष्टि का सामान देने वाली दुकान की स्थिति बयां नहीं की जा सकती । इतने पर भी समाज विरोधी मक्कार किस्म के लोग अफवाह फैला कर माहौल को और खराब करने पर आमादा है। मथुरा में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीज साढ़े तीन हजार के करीब पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में 450 नए मरीज सामने आए हैं।
सोमवार को मथुरा के बाजार खुलते ही अफवाह फैली कि प्रशासन ने मार्केट खुलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कर दिया है । मीडिया कर्मियों के पास इसे लेकर फोन आने लगे । जिलाधिकारी कार्यालय से जानकारी की गई तो पता चला कि ऐसा कोई आदेश नहीं किया गया है। इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने वालों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन इस समय केवल एक ही लक्ष्य लेकर चल रहा है कि मथुरा के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ना हो कोरोना मरीजों को समुचित इलाज मिले और कोरोना पर किस तरह नियंत्रण में आए वह कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जाए।