उपजिलाधिकारी के आदेश पर दो एरिया कंटेन्मेंट घोषित
राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय ) कस्वा राया में आज सादाबाद रोड गुप्ता कालोनी निवासी संक्रमित युवा व्यापारी की उपचार के दौरान मौत हो गयी उनके निधन की सूचना पर कस्वे में शोक व्याप्त है । वही उपजिलाधिकारी के आदेश पर कस्वे के दो क्षेत्र गुप्ता कालोनी और टीचर्स कालोनी को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर क्षेत्र की हर मकान के दरवाजे गली को सेनेटाइज करा कर सील्ड करा दिया है। बताया जाता है गुप्ता कालोनी राया निवासी सतीश अग्रवाल कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी जिनका व्रन्दावन के एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गयी। निधन की खवर सुनते ही कस्वे में शोक व्याप्त हो गया है।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अखिलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि कस्वे की टीचर्स कालोनी मे एक संक्रमित मरीज पाया गया है और गुप्ता कालोनी दोनों क्षेत्रों में घर घर के दरवाजे गली को सेनेटाइज कर उपजिलाधिकारी महावन के आदेश पर कंटेन्मेंट जोन घोषित कर गलियों को सील्ड कर दिया गया है जिसमे आने जाने पर पूर्ण प्रतिवंध रहेगा । पास द्वारा आवश्यक बस्तुओ की सप्लाई की जाएगी । श्री दीक्षित ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तीव्र है उन्होंने क्षेत्रीय लोगो से मास्क लगाकर सोशलडिस्टेंसिग के नियमो का पालन करने की अपील की है वही युवा व्यापारी के निधन पर बलदेब क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा ईओ अखिलेश कुमार लोकेश शर्मा ब्रजमोहन वर्मा मनोज चौबे मनोज नागर विशाल पराशर कालीचरन अग्रवाल सभासद जितेंद चौधरी कोमलसिंह चितोरिया ललित मोहन गुप्ता आदि ने शोक व्यक्त किया है।