रायबरेली में भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य का भव्य स्वागत
रायबरेली। पत्रकारों की समस्याओं के निदान एवं न्याय दिलाने के लिए हम तत्पर रहेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकारों से मीडिया कर्मियों के लिए विशेष सुविधाएं देने की भी हमने मांग की है। देश में कहीं भी पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी
यह बात भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अशोक कुमार नवरत्न ने यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण के आमंत्रण पर रायबरेली आगमन पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार नवरत्न ने कहा कि पत्रकारों के हित में वह सदैव आवाज बुलंद करते रहे है। श्री नवरत्न ने कहा कि पत्रकारों की हर समस्याओं के निदान के लिए वे प्रयत्नशील रहेंगे।
स्वागत कार्यक्रम में श्री नवरत्न का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण करके सम्मान किया गया। सम्मान करने के दौरान उपजा के जिला महामंत्री संजय सिंह, गुरजीत सिंह तनेजा, आनन्द कर्ण, हेमंत अग्रहरी, बाबा, अविनाश कर्ण, अजीत कर्ण आदि की उपस्थित रहे।