राज कुमार तौमर
मथुरा। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने सख्ती दिखाकर बेवजह घरों से बाहर घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की। वाहनों के चालान काटे गए। युवकों को लाठी फटकार कर घरों के अंदर किया गया इसके बाद भी लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दिए हालांकि बाजारों में दुकान बंद दिखाई दी। ग्रामीण इलाको में पुलिस को अधिक सख्ती करनी पड़ी।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डॉ. गोरव ग्रोवर ने पुलिस प्रशासन को लॉकडाउन में सख्ती के साथ निपटने के निर्देश दिए थे। कोरोना केस बढने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसके चलते दो दिन का लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को लोग घरों से बेवजह निकल कर सड़कों पर आ गए। वाहनों से इधर-उधर घूमने लगे। इस पर पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। डेम्पियर नगर में चौकी बाग बहादुर प्रभारी नीरज भाटी ने वाहनों पर घूमने वालों पर सख्ती दिखाई। वाहनों के चालान काटे । कुछ लोगों को समझा-बुझाकर घरों के अंदर भेजा गया। लोगों को समझाया गया कि वह कोरोना से बचाव को उपाय अपनाये। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें। दिन भर सड़कों पर पुलिस और एम्बूलेंस गाड़ियां सायरन बजाकर निकलती देखी गई।