मथुरा। महानगर के गोवर्धन चौराहे के निकट बनी एक कॉलोनी में पीओपी करने वाले कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम गृह भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हाईवे अंतर्गत सूर्य नगर कॉलोनी निवासी लगभग 21 वर्षीय सचिन साहनी पुत्र श्रीकेश साहनी निवासी गांव छिबरा जिला संतकबीर नगर यहां रहकर पीओपी का कार्य करता था। गत रात्रि उसने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। इस संदर्भ में उसके चचेरे भाई सुजीत पुत्र गणेश शंकर ने बताया कि वह कुछ दिनों से किसी से फोन पर बात करता था जिसके लिए वह हमसे अलग होकर छत पर चला जाता था।