लखनऊ। देश में कोरोना की हालत बेहद गंभीर है, कोरोना के नए केंद्र के रूप में लखनऊ उभर कर सामने आई है। हाल ही में लखनऊ के विधायक सुरेश सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया है। अब लखनऊ के मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई की कोरोना से मौत हो गई है।
सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद ने एक कोविड हॉस्पिटल में अंतिम सांल ली। अपने भाई के दुःख में ग़मगीन सांसद कौशल किशोर ने कहा है कि कोरोना महामारी ने उनके बड़े भाई को लील लिया है। सांसद कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर ने बताया कि उनके बड़े पापा महावीर प्रसाद सरकारी सेवा से रिटायर हुए थे। विकास ने बताया कि महावीर प्रसाद वेंटिलेटर पर थे वे लगभग 85 साल के थे उन्हें लखनऊ की केजीएमयू अस्पताल से रेफर करके डालीगंज कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था।
सांसद कौशल किशोर ने शनिवार के दिन ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की अपील की थी। कौशल किशोर ने कहा था ऑक्सीजन के लिए लोग गिड़गिड़ा रहे हैं हाथ जोड़ रहें हैं मेरे पास अन्य कोई रास्ता नहीं स्थिति भयावह है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिला तो धरने पर बैठूंगा।