अलीगढ। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण प्रदेश में शनिवार और रविवार को लगाए गए लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए अलीगढ़ नगर निगम द्वारा दो दिवसीय विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन अभियान रविवार को भी युद्धस्तर पर जारी रहा। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह का कहना है कि शनिवार और रविवार लॉकडाउन के दौरान नगर निगम ने व्यापक रूप से शहर को सैनिटाइज किया है ताकि सोमवार से खुलने वाले बाजार में लोगों को सुरक्षित वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा सैनिटाइजेशन के साथ-साथ कोरोना से बचने के लिए सावधानी सुरक्षा दवाई मास्क और समाजिक दूरी बेहद जरूरी है- इसलिए बेहद जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
महानगर की तंग गलियों में नालियों की तली झाड़ सफाई पर मुख्य रूप से फोकस किया गया युद्ध स्तर पर सेनीटाइज करने के साथ-साथ नालियों की तली झाड़ सफाई कराई गई साथ ही साथ ब्लीचिंग पाउडर लाइम डस्ट का छिड़काव किया गया। रविवार को नगर निगम में महानगर के 211 विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाईज किया गया जिसमें प्रमुख रुप से वार्ड-01 मे सराय हकीम, सराय रहमान, अशोकनगर, रघुवीर पुरी, उदय सिंह जैन रोड, कोयला वाली गली, बन्नादेवी, वार्ड-02 मे हनुमानपुरी, बैंक कॉलोनी, अचल ताल, होलीचौक मार्केट, भगवान नगर महेंद्र नगर, कृष्णा पुरी, शास्त्री नगर, होली चौक गली नंबर 4, साईं मंदिर एडीए कॉलोनी,तुलसी अपार्टमेंट,बी. दास. कंपाउंड, नगला मानसिंह वार्ड-03 मे बाबरी मंडी, ईशा नगर सासनी गेट, जय गंज रोड संपूर्ण, भुजपुरा शेल्टर होम, सराय सुल्तानी, लोधी पुरम, सराय कुतुब, सराय कालेखां, नुनेरगेट, शनिचरी पेंठ, बिहारी नगर, इस्लामनगर मुल्लावाड़ा, उमेश नगर, मदीना कॉलोनी, भुजपुरा संपूर्ण रोड, तबेला हड्डी गोदाम, सुपर कॉलोनी वार्ड-04 मे ईदगाह, शाहजमाल, गोविंद नगर चौराहा, मामूद नगर, खटीकन चौराहा, देहली गेट वार्ड-05 मे रसाल सिंह नगर, पंचवटी कॉलोनी, नगला कलार, चुहरपुर बाल्मीकि बस्ती, रामनगर कॉलोनी आईटीआई रोड, त्रिमूर्ति नगर, बुद्ध विहार कॉलोनी नगला कलार, रामनगर खैर रोड, नगला मेहताब, कुंजलपुर कॉलोनी, सिद्धार्थनगर, बरौला जाफराबाद, आलमपुर गढ़िया, अवंती बाई पार्क के आसपास वार्ड-06 मे नगला मल्लाह, मलखान नगर, कलेक्ट्री, जिलाधिकारी आवास, जापान हाउस, जज कंपाउंड, मैरिज रोड, हाथी डूबा वार्ड-07 मे बैकुण्ठ नगर गुरुद्वारा, गीता विहार कॉलोनी, विनय नगर, कृष्णा बिहार, शंकर विहार,सरस्वती विहार, रमेश बिहार, सूर्य सरोवर, सुरेंद्रनगर, विष्णुपुरी, स्वर्ण जयंती नगर, राजीव नगर, पुष्पांजलि, वसुंधरा, गैलेक्सी टावर, रामबाग, संजय गांधी कॉलोनी, गोविंद नगर, चंपा बिहार, साकेत नगर, अवंतिका फेस 2, ज्ञान सरोवर, ग्रीन पार्क, देवी का नगला, सरोज नगर, कुलदीप बिहार, प्रेम नगर, घनश्याम पुरी, केशव नगर वार्ड-08 मे हमदर्द नगर, जमालपुर, बड़ी मस्जिद चौक जमालपुर, नवी नगर, मौलाना आजाद नगर, शहंशाबाद, नगला पटवारी, धौर्रा, फिरदोस नगर, दोधपुर में अभियान चलाया गया।
Wow, incredible weblog format! How lengthy have you been running a blog for?
you made blogging glance easy. The whole glance of your website is excellent, as smartly as the content!
You can see similar here ecommerce
Hey there! I know this is kinda off topic
however I’d figured I’d ask. Would you be interested in trading
links or maybe guest authoring a blog post or vice-versa?
My website goes over a lot of the same topics as yours
and I believe we could greatly benefit from each other.
If you happen to be interested feel free to
send me an email. I look forward to hearing from you!
Wonderful blog by the way! I saw similar here: Sklep internetowy