मथुरा। श्मशान स्थलों पर कोरोना पीड़ित मृतकों के परिजनों से अवैध वसूली के मामले में आज नगर निगम आयुक्त अनुनय झा और श्मशान स्थल संचालन समिति के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक में फैसला लिया गया कि जो परिजन मृतक का अन्तिम संस्कार स्वयं नहीं करते वहाँ मौजूद वल्मिकी बन्धुओं से करबाते है तो उन्हें उसके लिए 2100/- रुपया देना होगा व लकड़ी व अन्य सामान स्वयं लाना होगा। ये निर्णय यमुना पार स्थित महाराजा अग्रसेन श्मशान स्थल, ध्रुवघाट श्मशान स्थल, वृन्दावन मार्ग स्थित मोक्षधाम श्मशान स्थल पर लागू होगा।
श्मशान स्थलों पर उचित देख-रेख व कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों से धन उगाही व श्मशान स्थलों पर निगम के माध्यम से उचित सुविधायें प्राप्त हो इसके लिये ध्रुवघाट श्मशान स्थल संचालन समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल, प्रबन्ध मंत्री शशि भानु गर्ग, वृन्दावन मार्ग स्थित मोक्षधाम श्मशान संचालन समिति के अध्यक्ष बाँकेलाल अग्रवाल मंत्री राजेन्द्र खण्डेलवाल नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा से उनके आवास पर मिले व संक्रात्मक माहौल में लम्बे समय तक चली बैठक में उचित जनहित के निर्णय लिये गयें ।
बैठक में विषेश रूप से ध्रुवघाट श्मशान स्थल संचालन समिति द्वारा कोरोना शवों के अन्तिम संस्कार की व्यवस्था को कुछ लोगों द्वारा धन उगाही का जरिया बनाने व समिति का नाम बदनाम करने का मुद्दा उठाया गया जिस पर व्यापक चर्चा के पश्चात तय किया गया कि जो परिजन अन्तिम संस्कार स्वयं नहीं करते वहाँ मौजूद वाल्मीकि बन्धुओं से करवाते है तो उन्हें उसके लिए नियत धनराशि 2100/- रुपया देना होगा व लकड़ी व अन्य सामान स्वयं लाना होगा जिसमें एक ग्रुप में तीन लोग होते है जो अन्तिम क्रिया करते हैं उन्हें प्रति व्यक्ति 400/- रुपया मेहनताना व 300/- रुपया पी.पी.ई. किट, ग्लव्स व सैनेटाईजर के लिये देने होगें। इस प्रकार परिजनों से अधिक रुपए मांगने पर पुलिस कार्यवाही करेगी इसके लिये आयुक्त द्वारा एस.पी.सिटी से तुरन्त फोन पर वार्ता कर बंगाली घाट चौकी पुलिस को आदेश दिलवाये गए ।
बैठक में मोक्षधाम श्मशान स्थल संचालन समिति के अध्यक्ष बांकेलाल अग्रवाल व मंत्री राजेन्द्र खण्डेलवाल द्वारा मुख्य मथुरा-वृन्दावन मार्ग से मोक्षधाम तक की सड़क का निर्माण व बच्चों की अन्तिम क्रिया के लिये स्थान का आवंटन का मुद्दा उठाया जिस पर आयुक्त द्वारा बताया गया कि बच्चों की अन्तिम क्रिया के लिये मार्च मेें ही जगह चिन्हित कर बोर्ड बैठक में पास हो गयी है । संक्रमण काल के चलते अभी यह समिति को नहीं दी जा सकती है जल्द ही सड़क का निर्माण व जगह का आवंटन समिति को कर दिया जायेगा।
बैठक में आयुक्त द्वारा बताया गया कि कोविड-19 मृत व्यक्तियों के परिजनों को स्वयं ही संस्कार करना चाहिये क्योंकि मेडीकल साइंस ने यह माना है कि मृत व्यक्ति से संक्रमण नहीं फैलता फिर भी निर्धारित शुल्क से अधिक कोई रुपया मांगता है तो उन्हें या सम्बन्धित चौकी पर बताये तुरन्त कार्यवाही होगी। उन्होंने श्मशान स्थल संचालन समिति की मांग पर प्रतिदिन सैनिटाईज करने का आदेश दिए तथा तीनों श्मशान स्थलों पर निगम द्वारा दो-दो सफाई कर्मचारीयों की नियुक्ति व श्मशान स्थलों कि सफाई व्यवस्था हेतु सफाई पर्यवेक्षक सुरेश सेठी को नियुक्त किया जो प्रतिदिन सफाई व्यवस्था देखेंगे। श्मशान स्थल संचालन समिति के प्रबन्ध मंत्री शशि भानु गर्ग ने बताया कि बैठक में प्रकाश सफाई सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर भी आम सहमति बनी।
Wow, fantastic blog format! How lengthy have you ever been running a blog
for? you make blogging look easy. The full look of your website is great, let alone the content material!
You can see similar here dobry sklep
Oh my goodness! Awesome article dude! Thank you, However I am having troubles
with your RSS. I don’t understand why I can’t subscribe to it.
Is there anybody getting similar RSS problems? Anybody who
knows the solution will you kindly respond?
Thanks!! I saw similar here: Najlepszy sklep