मथुरा । नगर निगम की विभिन्न टीमों ने शुक्रवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान 22 किलो पालीथिन जब्त की। 30 हजार का जुर्माना भी वसूला गया। शासन द्वारा समस्त निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन के विक्रय, भंडारण एवं प्रयोग की रोकथाम किए जाने के निर्देश दिए तथा।।साथ ही आम जनमानस द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने की भी अपील की है। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा हैं। इसी क्रम में सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान, ज़ोनल प्रभारी औरंगाबाद, के निर्देशन में नगर निगम की टीम द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
नगर निगम की टीम द्वारा वृंदावन जोन में अटल चुंगी चौराहा , सौ फूटा रोड, सुनरख रोड एवं प्रेम मंदिर रोड से प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से बने गिलास,चम्मच आदि का उपयोग करने वाले विभिन्न प्रतिषसंचालकों से 30000 रुपये का जुर्माना वसूला है। 22 किलो पॉलीथिन/सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई। प्रतिष्ठान संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई की प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक अथवा पॉलीथिन का उपयोग भविष्य में ना किया जाए। सभी प्रतिष्ठान संचालकों एवं नगर वासियों से यह अपील है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का उपयोग न करें इसके स्थान पर कपड़े से बने थैले अथवा बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक की थैलियां का ही उपयोग करें , जिससे नगर को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति दिलाई जा सके। उक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेश चंद नगर निगम की ईटीएफ टीम के साथ प्रवर्तन दल एवं श्री दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।


















Views Today : 10467