मथुरा। देहरादून में आयोजित 41 वी नेशनल जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता के इण्डियन राउण्ड वर्ग में उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। मथुरा आर्चरी एकेडमी कंचनपुर के कोच एवं उत्तर प्रदेश टीम के मैनेजर योगेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि यह नेशनल प्रतियोगिता 7 से 15 मार्च तक चलेगी, इसके पहले चरण में देश के सभी प्रदेशों से आये इण्डियन राउण्ड वर्ग के तीरन्दाज खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रदेश की 4 सदस्यीय महिला टीम में मथुरा आर्चरी अकादमी में अभ्यास करने वाली दो तीरन्दाज खिलाडी चेष्टा एवं मनीषा ने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को रजत पदक दिलाया और मथुरा एवं प्रदेश का नाम रोशन किया।
जिला तीरन्दाजी संघ के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया और जानकारी दी कि अभी कम्पाउण्ड वर्ग में भी मथुरा की बेटी भावना और वरेण्या उत्तर प्रदेश की टीम में चयनित हैं।