राजपथ मथुरा ब्यूरो
अलीगढ़। महाशिवरात्रि पर परंपरागत निकलने वाले कांवरियों के रूट पर उम्दा इंतजामों को कराने के लिए इस बार अलीगढ़ नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह की पहल पर कांवड़ियों के रूट पर कालीन बिछाई गई। दिल्ली गेट चौराहे से खैर रोड खेरेश्वर धाम तक जाने वाले रूट पर कांवरियों के रास्ते में नगर निगम द्वारा कावड़ियों का स्वागत उनके चलने के लिए कालीन बिछाने पर कांवड़ियों के साथ साथ आम नागरिक बेहद प्रसन्न है।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कांवड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास नगर निगम ने किया है महाशिवरात्रि पर कांवरियों के रूट पर गर्म सड़क से बचाने के लिए जहां जहां संभव हो सका कालीन बिछाने का प्रयास किया गया ताकि कांवड़ियों को कोई असुविधा ना हो। कांवरियों ने भी नगर निगम की व्यवस्थाओं को सराहा और नगर निगम कैम्प में गुड सिटीजन होने का संदेश देते खूब खिंचवाई सेल्फी।