अनुज सिंघल
मथुरा। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं को तरह तरह से प्रलोभन दिया जा रहा है कोई मिठाई बाँट रहा है तो कोई साडी। फरह पुलिस ने वोटरों को प्रलोभन स्वरूप साडिया बांटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को भय मुक्त व आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः अनुपालन कराते हुये सकुशल चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना फरह रमेश प्रसाद भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग / गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर छिद्दी पुत्र बहोरी लाल निवासी नंगा कालौनी मुस्तफाबाद थाना फरह को अपने पक्ष में मतदान करने के प्रलोभन देते समय 19 साडियो सहित मतदाताओं को साडी वितरित करते समय ग्राम मुस्तफाबाद परखम से समय गिरफ्तार किया है।