मथुरा। नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को थामने के लिए नगर निगम की सैकड़ों टीम सैनिटाइजेशन, फागिंग, सफाई, मच्छर मार दवा लारवा का छिड़काव युद्ध स्तर पर कर रही है इसके अलावा नियमित के मुकाबले दुगनी तादाद से नालो एवं स्थान-स्थान से कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते कदमों को रोकने में जुटे नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को शुक्रवार को नगर आयुक्त ने राष्ट्र सेवा का पाठ पढ़ाते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा से बढ़कर कोई सेवा और धर्म नहीं है वर्तमान महामारी में मानवता की सेवा के लिए हमें आगे आना होगा। हमें गर्व है कोरोना योद्धा होने पर उन्होंने कहा समाज को इस भयानक वायरस से बचाने के लिए नगर निगम की जिम्मेदारियां बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए शनिवार और रविवार दो दिवसीय लॉकडाउन में नगर निगम का प्रयास शहर के चप्पे-चप्पे सेनिटाइज करने का रहेगा।
कोविड-ग्रस्त रह चुके नगर आयुक्त आईएएस अनुनय झा कोरोना पीड़ित का दर्द भली-भांति समझते हैं इसलिए वह सुबह होते ही दोपहर तक एक ही काम में लगे रहते हैं कि किस किस वार्ड में क्या-क्या काम हुआ। इस दौरान सूचना मिलने पर अलग अलग क्षेत्र में विभिन्न कार्यो के लिए टीम रवाना करवाते हैं। निगम कर्मियों का मानना है कि सुपर बॉस की दिलचस्पी से हमारा जनसेवा के प्रति हौसला बढ़ गया है। दोपहर खत्म होते ही नगर आयुक्त सांय 4 बजे से फिर कार्रवाई करना शुरू कर देते हैं। छोटे से बड़े तक से वह स्वयं फीडबैक लेते हैं हालांकि कोरोना के चलते निगम के अन्य कार्य शिथिल पड़ गए हैं। नगर आयुक्त श्री झा का कहना है कि मेरे लिए पहले अपनी जनता की जान माल की रक्षा करना परम कर्तव्य और काम तो होते रहेंगे। बारिश आने से पहले मथुरा वृंदावन के सभी छोटे बड़े नाले साफ हो जाएंगे ताकि जल भराव की बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया सैनिटाइजेशन के लिए मशीन अन्य संसाधन के साथ साथ हमने श्रमिकों की संख्या भी बढ़ाई है ताकि मथुरा में कोई क्षेत्र कार्रवाई से अछूता नहीं रहे।
शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुराने बस स्टैंड के समीप झींगुरपुरा नया नगला बहादुरपुरा में कोविड-19 के मरीज होने पर सफाई निरीक्षक नीरज कुमार ने अपनी मौजूदगी में सैनिटाइजेशन कराया। इसके अलावा टैंकरों, प्रैशर मशीन एवं अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से गोवर्धन रोड जेल कंट्रोल रूम रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल मथुरा ब्लॉक टैंक चौराहा मंडी समिति चौराहा जिला अस्पताल कंकाली रोड हैजा अस्पताल वृंदावन पागल बाबा अस्पताल डीग गेट गोपीनाथ बाजार वृंदावन सहित दर्जनों क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। शनिवार और रविवार को उन्होंने बड़े पैमाने पर बाजारों, कॉलोनी, मोहल्लों में सैनिटेशन की बात कही है।