मथुरा। जेसीआई मथुरा कालिंदी का 27वां अधिष्ठापन समारोह स्थानीय होटल बृजवासी लैंडस इन में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण किया। नवीन कार्यकारणी में ममता अग्रवाल को अध्यक्ष के रूप में जेसीआई की कमान सौंपी गयी।
इस अवसर पर निकिता तायल ने सचिव एवं कोषाध्यक्ष अंजलि खंडेलवाल समेत अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में मौजूद किरण चौधरी पीसीएस डी पी आर ओ उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं वो हर क्षेत्र में अपने खुद के नाम से जानी जाती हैं। जेसी जॉन प्रेसिडेंट सुमित अग्रवाल ने जैसी कालिंदी द्वारा गत वर्ष किये गये सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। पूर्व अध्यक्ष रजनी मालपानी ने 2022-23 में किए गए अपने कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जैसी मीरा अग्रवाल ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती निधि शर्मा ने भी अपने विचार रखें। समारोह में जैसी रश्मी शोरावाला, साधना सरीन, करिश्मा बेरीवाल, मनीष जैन,अमला खंडेलवाल, ऋचा अग्रवाल, रानी खंडेलवाल, कृष्णागी अग्रवाल, नीतूबंसल, रूपाली गर्ग, प्रिया माहेश्वरी, शालिनी माहेश्वरी के अलावा जैसी लॉर्ड्स में पवन अग्रवाल, विभोर तायल अक्षय खंडेलवाल, विजय शेरावाला ऋषभ जैन, प्रदीपमाथुर आदि उपस्थित रहे।