वीर नारायण शर्मा
गोवर्धन । एक गेस्ट हाउस में रिलेशनशिप में प्रेमी के साथ रह रही महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है। घटना की सूचना पर सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा इंस्पेक्टर विनोद बाबू मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल गेस्ट हाउस के कमरे में बीयर की बोतल और नमकीन के पाउच बरामद हुए हैं। पुलिस प्रेमी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रेमी शम्मी के मुताबिक 25 नवंबर को प्रेमिका हरजिंदर कौर निवासी कुरुक्षेत्र रिलेशनशिप में मथुरा आए थे। थाना गोवर्धन क्षेत्र में सेवाकुंज आश्रम के समीप एक गेस्ट हाउस में तीन कमरे 22 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर लिए। दोनों ही पहले से शादीशुदा हैं। अपने अपने परिवार को छोड़कर यहां रिलेशनशिप में रहते थे। यहां दोनों के बीच अक्सर विवाद रहता था। आज किसी बात को लेकर दोनों के विवाद में हरजिंदर की मौत हो गई। उसके गले पर चोट के निशान मिले हैं। सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया महिला लव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। चिकित्सक ने बताया कि महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था ।