मथुरा । अवैध निर्माणों को लेकर लंबे समय से सो रहा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एक बार फिर मंगलवार को जाग गया। विकास प्राधिकरण द्वारा तीन अवैध कॉलोनियों पर महाबली द्वारा कहर बरपाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे के किनारे अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन अलग-अलग अवैध कॉलोनी में अभियान डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया गया।
सर्वप्रथम बुलडोजर ने अपना कहर हाईवे स्थिति एटीवी के पीछे महोली में प्रभात चतुर्वेदी राम कुमार पोनिया आदि द्वारा 3 बीघा जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बरपाया। इसके पश्चात हरी ऑयल मिल के पास बंसीलाल उपाध्याय की 3:30 बीघा जमीन पर बन रही कॉलोनी में सड़क नाली पक्के निर्माण तोड़े गए । इसके उपरांत अलवर रेलवे पुल के समीप डॉ राजेंद्र प्रसाद लोधी द्वारा 3:30 बीघा जमीन पर बनाई गई कॉलोनी को निशाना बनाया गया। इन सभी कॉलोनी में बिजली के खंभे सड़क नाली चाहरदीवारी गेट कॉलम निर्माण जमींदोज कर दिए गए।
प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता राणा प्रताप सिंह के निर्देशन में अधिशासी अभियंता संजय नादार सहायक अभियंता एन एस चौहान अवर अभियंता क्रमश: सुनील कुमार शर्मा दिनेश कुमार गुप्ता मनीष तिवारी एवं थाना हाईवे प्रभारी विनोद कुमार सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया गया।