फेस्टिवल कमेटी का किया गठन
वृन्दावन, (राजपथ ब्यूरो/पुनीत शुक्ला) सांस्कृतिक प्रकल्प बाँसुरी वृन्दावन की आवश्यक बैठक संविद गुरुकुलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल वृन्दावन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सम्पन्न हुई जिसमें ब्रज फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन 6 -7 फरबरी 2021 को करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर फेस्टिवल कमेटी का गठन किया गया। जिसमें फेस्टिवल मुख्य संरक्षक डॉ अचला नागर (प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म लेखिका मुम्बई) संस्थापक – विनय गोस्वामी निर्देशक – सूरज तिवारी (फ़िल्म लेखक एवं डायरेक्टर मुम्बई) संरक्षक – पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया राधा कृष्ण पाठक नरेंद्र अग्रवाल गया वाले उदयन शर्मा कैलाश खंडेलवाल फेस्टिवल प्रेसिडेंट – विवेक अग्रवाल महामंत्री – विवेक आचार्य कोषाध्यक्ष – सीता अग्रवाल फेस्टिवल कमेटी में निमेष यादव संजय बंसल श्रीमती आस्था भारद्वाज श्रीमती सारिका खंडेलवाल श्रीमती सुषमा अग्रवाल विनीत अग्रवाल अतुल श्रीवास्तव आशीष अग्रवाल पूर्णन्दू गोस्वामी मुरलीधर अग्रवाल अभय वशिष्ठ रजत शुक्ला प्रेम कौशिक मनोनीत किये गए ।
इस अवसर पर फेस्टिवल संस्थापक विनय गोस्वामी ने बताया कि इस फेस्टिवल में अधिकतम 20 मिनट समय की सोशल अवेर्नेस मोटिवेशनल और कॉमेडी तीन कैटेगरी में शार्ट फिल्म स्वीकृत की जाएंगी । बैठक में विनय गोस्वामी विवेक आचार्य श्रीमती आस्था भारद्वाज सूरज तिवारी डॉ महेश धाकड़ निमेष यादव राहुल उपाध्याय प्रेम कौशिक आदित्य सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।