वृंदावन। नगर में सात दिन पूर्व हुई इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान की छत काटकर हुई चोरी का आज पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से 29 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इस सम्बन्ध में मंगलवार को नवागत एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 6 / 7 की रात को अज्ञात चोरों ने मिर्जापुर वाली धर्मशाला के समीप राधे-राधे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के ताले, दरवाजे व खिड़कियां काटकर दुकान के अंदर से 49 स्मार्टफोन मोबाइल चोरी किए थे। चोरी की घटना को चुनौती लेते हुए थाना प्रभारी अनुज कुमार चौकी प्रभारी मथुरा गेट नवीन कुमार ने मुखबिर की सूचना पर गुरुकुल विश्वविद्यालय के पीछे से भोला पुत्र रामवीर निवासी राधा निवास अस्पताल के पीछे वृंदावन, अजय उर्फ काका पुत्र स्व प्रेम कुमार निवासी कुमार मोहल्ला वृंदावन, आकाश पुत्र रूप किशोर निवासी कुमार मोहल्ला वृंदावन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 29 मोबाइल फोन बरामद किए है जबकि इनका तीसरा साथी रवि उर्फ चीनी पुत्र मुकेश निवासी कुमार गली अभी फरार है जिसको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बरामद मोबाइल की कीमत ₹500000 बताई जा रही है।
I was reading some of your posts on this site and I conceive this site
is real informative! Retain putting up.Blog monetyze