नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। रविवार को मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत में दूसरी और अधिक गंभीर कोविद -19 लहर का मुकाबला करने के लिए पांच सुझावों पर प्रकाश डाला था।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर कोरोना महामारी को हराने के लिए सलाह दी है। उन्होंने केंद्र सरकार से टीकाकरण को विस्तार देने की मांग की है। मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले वह विदेश मंत्री और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर भी रह चुके हैं। मनमोहन सिंह की गिनती देश और दुनिया के बड़े अर्थशास्त्रियों में होती है।