(राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)
राया । देश मे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में बढ़ोत्तरी को लेकर दुबारा लॉक डाउन लगने की अफ़वाह से क़स्बा राया सहित पूरे मथुरा जिले में जरूरी सामानो की जमाखोरी कालाबाजारी तेजी से हो रही है। जिला प्रशासन ने इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
लॉक डाउन लगने की अफ़वाह से जनपद के बाजारों से सबसे अधिक असर पान मसाला गुटखा सिगरेट पर पड़ा है बाजार ये वस्तु गायब हो गई है और मिल भी रहा है। बड़े थोक व्यापारियों द्वारा तम्बाकू गुटखा का स्टॉक कर रखा है और बाजार में कालाबाजारी शुरू कर हो गयी है गुटखा पान मसाला पर रेट दुगुने हो गए है। 130 रुपए में मिलने बाला गोल्ड मोहर का पैकेट अब 180 में मिल रहा है। तानसेन पान मसाला विमल गुटखा सफल गुटखा सादा पान मसाला सिगरेट तम्बाकू आदि का बड़े दुकानदारों ने अपने गोदामों में स्टॉक कर लिया है। लोगो ने कालाबाजारी करने वाले थोक व्यापारियों के खिलाफ जिलाधिकारी से कार्यवाही करने की मांग की है।