मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा आबकारी विभाग से जनपद में संचालित समस्त मदिरा की दुकानों की सघन चैकिंग करायी जा रही है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने निर्देशित किया है कि कोई भी अनुज्ञापी किसी भी स्थिति में मदिरा की बोतल, अद्धे, पौवों पर मुद्रित फुटकर मूल्य (प्रिन्ट रेट) से अधिक मात्रा में किसी भी व्यक्ति को मदिरा की बिक्री न की जाये।
निरीक्षण के दौरान आबकारी अधिकारी द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण में विदेशी मदिरा की दुकान फरह.नं.01 पर 15 अद्धे व 60 पौवे अवैध रूप से भरे हुए बरामद किये जिसके संबंध में थाना फरह में अनुज्ञापी व उसके विक्रेता के विरूद्ध आबकारी अधिनियम व आईपीसी की कठोर धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करायी गयी है तथा अनुज्ञापन को निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।