समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने एलईडी लाइटों का वायर सहित पूरा सेट ग्रामीणों को सौंपा
कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। गोवर्धन के गॉव सकरवा का शमशान स्थल रोशनी से जगमएगा। समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने चार एलईडी लाइटों का पूरा सेट वायर सहित देकर ग्रामीणों की समस्या से निजात दिलाने का कार्य किया है।
गांव सकरवा के शमशान स्थल में लाइटें न होने से ग्रमीणों को अंतिम संस्कार करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शमशान स्थल में अंधेरा रहने से परेशान होकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से कई बार समस्या से अवगत कराया लेकिन किसी जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने नही सुनी तो सकरवा के ग्रमीण राधारानी सर्विस स्टेशन गोवर्धन संचालक गौतम खंडेलवाल समाजसेवी से मिले। उन्होंने बुधवार को शमशान स्थल के लिए चार एलईडी लाइटें का पूरा सेट और साथ ही वायर किट देकर ग्रामीणों की समस्या से निजात दिलाने का कार्य किया है। समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने बताया कि सकरवा गॉव के शमशान में लाइटें न होने से ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी हो रही थी जिसका निस्तारण कर दिया गया। देवेंद्र पचौरी,तुलाराम मुखिया ग्रामीण ने बताया कि गॉव में दो हजार से अधिक की आबादी होने के बाबजूद भी शमशान स्थल में लाइटें नही थी जिससे लोगों को अंधेरे में अंतिम संस्कार करना पड़ रहा था। इस अवसर पर समाजसेवी का दुपट्टा पहनाकर आभार व्यक्त किया। देवेंद्र पचौरी , तुलाराम मुखिया, गुड्डू कौशिक, अमर सिंह सैनी, योगेंद्र जाटव, दिलीप जाटव, सीताराम शर्मा, प्रेम जाटव, देवीराम काका, वल्लभ मुखिया, सोनू आदि मौजूद रहे।