उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र ने किया औचक निरीक्षण
मथुरा। बुधवार को उ.प्र. ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र द्वारा नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के मथुरा क्षेत्र में नगला कोल्हू स्थित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदड उपस्थित रहे। प्लांट के समीप नगर निगम द्वारा बनाये गए पार्क को हरा भरा देखकर श्री मिश्र ने प्रसन्नता जताई।
निरीक्षण में सैनिटेशन एक्सपर्ट अमितेश भारद्वाज द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्लांट की क्षमता 180 टन प्रतिदिन है। प्लांट पर 120 से 140 टन प्रतिदिन कचरा पहुंच रहा है। प्लांट पर ही कचरे सैग्रिगेशन कराया जा रहा है जिसमें कि गीले कचरे की खाद बनायी जा रही है। सूखे कचरे के निस्तारण के लिए पी.पी.पी. मोड पर रिसाइक्लिंग यूनिट की स्थापना करायी गयी है। रैग पिकर्स के माध्यम से जिसमें से सूखे कचरे का विभिन्न श्रेणियो में सैग्रिगेशन कराया जाता है। इस प्रकार से नगर निगम क्षेत्र जनित कचरे का प्रतिदिन निस्तारण कराया जा रहा है।
नगर आयुक्त रविन्द्र मांदड आईएएस ने श्री मिश्र को बताया कि प्लांट पर एकत्रित लीगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए शासन द्वारा निविदा के माध्यम से एजेन्सी का चयन कर लिया गया है, वर्तमान में एस्टीमेशन का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही लीगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग का कार्य भी चयनित एजेन्सी द्वारा प्रारम्भ करा दिया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित गया कि भविष्य में इस प्रकार निरीक्षण किये जाते रहेंगे। यदि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे स्वयं उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से सहायता हेतु हमेशा उपलब्ध रहेंगें। उन्होनें कहा कि वर्तमान में मा. न्यायालय राष्ट्रीय हरित अभिकरण एवं उ.प्र. शासन की मंशानुरूप कार्य नगर निगम द्वारा सम्पादित कराये जा रहे हैं। प्लांट पर वेस्ट प्रोडक्ट से नवनिर्मित 3-आर गार्डन एवं एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम की प्रशंसा की गयी।