मथुरा। यमुना पार क्षेत्र में नगर निगम मथुरा वृंदावन की प्रवर्तन टीम द्वारा पॉलीथिन अभियान के नाम पर व्यापारी से की गई मारपीट एवं उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के विरोध में कई व्यापारिक संगठन आज दलबल के साथ निगम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मेयर डॉ मुकेश आर्य बन्धु नगरायुक्त अनुनय झा से मुलाक़ात करते हुए आक्रोश जताया।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (रजि.) के शिष्टमंडल ने नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी के नेतत्व में एक ज्ञापन दिया जिसमें 8 मार्च को यमुना पार पर व्यापारी के साथ प्रवर्तन दल द्वारा की गई मारपीट की घोर शब्दों में निंदा की गई तथा टीम के सदस्यों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई साथ ही व्यापारी के खिलाफ दी गई तहरीर वापस लिए जाने की मांग भी की गई। नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारी के सम्मान से खिलवाड़ कदापि स्वीकार नहीं करेगा दोषी कर्मचारियों ने अपनी गलती को छुपाने के लिए उल्टे व्यापारी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दर्ज करा दी जो कि निंदनीय है ।
नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में भी लगभग एक पखवाड़े पूर्व प्रवर्तन दल द्वारा आर्य समाज रोड पर भी व्यापारी के साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था तथा उस वक्त अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी ।
नगर आयुक्त ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कार्यभार ग्रहण किया है मैं घटना की संपूर्ण जांच कर दोषी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि अप्रैल माह से प्रत्येक माह व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा। मेयर डॉ मुकेश आर्य बन्धु ने आश्वासन दिया कि व्यापारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी । बैठक में नगर उपाध्यक्ष गुरमुखदास संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री वरिष्ठ मंत्री शशि भानु गर्ग मीना लाल अग्रवाल हेमेंद्र गर्ग यमुना पार व्यवसाई समिति के संरक्षक ब्रजकिशोर बंसल अध्यक्ष पन्नालाल गुप्ता महामंत्री अशोक प्रेम शंकर अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, छगन लाल खंडेलवाल मुकेश अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल,मनोज अग्रवाल बेट्रीबाले सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे ।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में भी इसी मामले को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें व्यापारी से मारपीट करने वाली टास्क फोर्स पर कार्यवाही, व्यापारी के खिलाफ जो थाने में तहरीर नगर निगम की टीम ने जो दी थी उसको निरस्त करने की मांग और पॉलिथीन के नाम पर व्यापारियों से हो रही चौथ वसूली को रोकने की मांग की गई।
नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि ऐसी घटना फिर दोबारा नहीं होगी। इस मौके पर अंशुल अग्रवाल देवेंद्र मित्तल जितेंद्र प्रजापति अखिलेश मिश्रा पिंटू संतोष चौधरी करणवीर चौधरी बलराम शर्मा अजीत अभिषेक गौरव शर्मा निशांत बंसल हिमांशु अग्रवाल पीड़ित व्यापारी सारंग अग्रवाल व क्षेत्रीय समितियों के अध्यक्ष व महामंत्री व व्यापारी गण भारी संख्या में मौजूद रहे।