होशियार सिंह
मथुरा। 19 मार्च को क़स्बा बाजना में होने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की किसान महापंचायत के लिए सभी तैयारियां जोरों पर है। विधायक संजय लाठर पार्टी नेताओं और किसानों के साथ दिन रात जनसंपर्क कर रहे हैं जिसमें अखिलेश के साथ रालोद नेता पूर्व सांसद जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। दोनों नेता करीब दुपहर 1 बजे बाजना पहुंचेंगे। दिल्ली में आंदोलनरत किसानों को ढाल बनाकर सभी विपक्षी दल और उनके नेता भाजपा सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। गत माह रालोद नेता जयंत चौधरी ने भाकियू के साथ मिलकर बाजना के मोरकी मैदान पर एक किसान महापंचायत की थी। जिसमें जुटी भीड़ देखकर जयंत गदगद दिखाई दिए।
अब 19 मार्च को बाजना के यमुना एक्सप्रेस वे के कट के समीप मौरकी इंटर कालेज के मैदान पर अखिलेश यादव की किसान महापंचायत का आयोजन होना है जिसमें मौका देखकर चोका मारने की कहावत को बल मिलता दिख रहा है। जयंत भी अखिलेश के साथ महापंचायत में मंच साझा करेंगे। दोनों ही नेता अपनी पार्टियो की खौई हुई जमीन तलाशने में लगे हुए हैं। सूत्रों की मानें तो जयंत चौधरी की मथुरा की राजनीति में अच्छी पकड़ मानी जाती है औरवह मथुरा से सांसद भी रहे थे लेकिन स्थानीय कार्यकर्ताओं की मांग को दरकिनार करते हुए उन्होंने 2012 में मोजूदा विधायक और मथुरा की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले श्याम सुंदर शर्मा को हराकर जीते विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उसी का खामियाजा शायद पूर्व सांसद भुगत रहे हैं। अब दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता आगामी 19 मार्च को बाजना के मोरकी मैदान पर विरोधियों को ताकत का एहसास कराने के लिए महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा भीड़ इकट्ठी करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
एमएलसी संजय लाठर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान महापंचायत में 30,000 से अधिक किसानों के आने की संभावना है। सभा में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रामजीलाल सुमन, एमएलसी उदयवीर सिंह जिलाध्यक्ष सपा मथुरा लोकमणि कांत जादौन जिलाध्यक्ष रालोद रामरसपाल पौनिया के साथ दोनों ही पार्टियों के करीब दो दर्जन बड़े नेता शिरकत करेंगे।