( राजपथ ब्यूरो/ सौरभ वार्ष्णेय )
कोसी कलां। सोमवार को नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में महाराजा श्री दक्ष प्रजापति समाज सेवा फाउंडेशन के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अधिवक्ता महेंद्र कुमार एड. ने की। मुख्य अतिथि मंगलसेन प्रजापति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासभा और विशिष्ट अतिथि डॉ. दुर्ग पाल सिंह प्रजापति इंजीनियर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा दक्ष प्रजापति के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए पटुका ओढ़ा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा होली के रसिया, रागिनी व भजन आदि से कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया गया जिसका मौजूद लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर युवा अधिवक्ता महेंद्र कुमार ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला और गिले-शिकवे दूर कर इस त्यौहार को आपसी भाईचारे से मिललकर मनाने की अपील की। इस मौके पर प्रेमचंद राजू रमेश मोहर राम पप्पू नेम सिंह छगनलाल मोहन श्याम सहित अन्य सजातीय लोग मौजूद रहे।