मथुरा। एसएसपी ने शहर कोतवाली सहित तीन थाना प्रभारी के स्थानांतरण किए हैं। मथुरा शहर कोतवाली के नए प्रभारी रवि त्यागी बनाए गए हैं। अभी तक श्री त्यागी पुलिस लाइन तैनात थे। श्री त्यागी sog छाता कोतवाली प्रभारी रह चुके है।
इनके अलावा बरसाना थाना प्रभारी अरुण कुमार को थाना प्रभारी कोसी और साइबर शहर में तैनात अरविंद कुमार निर्बाल को थाना प्रभारी बरसाना बनाया गया है।
समझा जाता है कि कोसी और कोतवाली मथुरा में तैनात निरीक्षक गैर जनपद के लिए रिलीव कर दिए गए हैं। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आईजी जोन ने बड़ी संख्या में प्रभारी निरीक्षकों के तबादले किए थे जिनमे ये भी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार सुरीर जमुनापार सदर थाना प्रभारी सहित कई अन्य को भी आज कल में गैर जनपद के लिए रिलीव कर दिया जायेगा।