गोवर्धन। प्रमुख उद्योगपति एवं गृहस्थ संत गोलोकवासी सुरेश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में श्री गिरिराज मुकुट मुखारविंद मंदिर पर श्री सुरेश चंद अग्रवाल स्मृति द्वार का लोकार्पण मनीष बाबा (श्री जी पीठाश्वर) के आचार्यत्ब में परम पूज्य संत सियाराम बाबा (हनुमान बाग) द्वारा किया गया। इस अवसर पर संत सियाराम बाबा ने कहा कि सुरेश चंद्र अग्रवाल पुण्य आत्मा थे। उन्होंने अपना जीवन बहुत ही सरल तरीके धार्मिकता के साथ व्यतीत किया उनके द्वारा किए गए कार्य लोगों द्वारा आज भी याद किए जाते हैं। अब उनकी इसी परंपरा को उनके पुत्र एवं ट्रस्ट के ट्रस्टी सुनील अग्रवाल द्वारा अनवरत चलाया जा रहा है वास्तव में धन का सदुपयोग किस तरीके से किया जाता है यह इस परिवार से सीखने योग्य है ।
इस परिवार द्वारा कोरोना के वक्त भी लगातार दिल खोलकर जनता की सेवा की वैक्सीन के कैंप लगवाएं गए दवाइयां वितरित की गई भोजन बटवाया गया इसके अलावा आज भी गायों को चारा गरीबों को भोजन व कोई भी सामाजिक कार्य हो उसमें यह परिवार पर चढ़कर हिस्सा लेते है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल ने की संचालन मंदिर के रिसीवर कपिल चतुर्वेदी द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीमती रजनी अग्रवाल लव बंसल व नंदिनी बंसल द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ शशांक माहेश्वरी आर्किटेक्ट संदीप बजाज डॉ ऐ के सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।