मथुरा। महानगर के लवविंग कैफे गोवर्धन चौराहा में मिस मथुरा 2025 कॉन्टैक्ट कंपटीशन कराया गया। इस का शुभारंभ एमएलसी विधायक योगेश नौहवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद मथुरा के साथ-साथ अन्य शहरों से युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आयोजक लव चौधरी ने बताया कि युवतियों की प्रतिभा निखारने के लिए यह आयोजन किया गया है। बड़े-बड़े शहरों में इस तरह के आयोजन आम बात है परंतु कान्हा की नगरी मथुरा में इस तरह का आयोजन होना बड़े गर्व की बात है।
दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन लगभग 40 युवतियों ने भाग लिया जिन्होंने अपने जलवे से आए हुए दर्शकों एवं जजों को प्रभावित किया । प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त युवतियों को सम्मान से नवाजा गया तो वही प्रथम विजेता मिस मथुरा 2025 वर्षा शर्मा को 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया ।