मथुरा। सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता की मूल भावनाओं के प्रति छात्रों व समाज के मध्य जागरूकता उत्पन्न करने के भाव के साथ बीएसए कॉलेज मथुरा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम व द्वितीय इकाईयों का एक सम्मिलित शिविर महावन के श्री गुरु कार्ष्णि इण्टर कॉलेज में प्रारम्भ हुआ।
इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के 50-50 छात्र/छात्राओं और कार्यक्रम अधिकारियों के इस दल की बस को प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व आध्यात्मिक गुरु संत हरदेवानन्द महाराज कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश मिश्र विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र कुमार मिश्र प्रधानाचार्य ब्रजकिशोर सिंह प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने माँ सरस्वती एवं बाबू शिवनाथ जी के चित्रपट पर द्वीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा ही धर्म है और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम से जुड़कर छात्र देश, समाज और स्वयं का बेहतर विकास कर सकते हैं।
प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रमों को छात्र जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। साथ ही इस तरह के शिविरों से समाज और विद्यार्थियों में एक बेहतर समन्वय स्थापित होता है जो कि अन्ततः ज्ञान भाव और विद्या भाव की स्थापना में सहयोगी बनता है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शान्तनु एवं डॉ. चंचल शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन शिविर में छात्रों ने श्री गुरु काणि इण्टर कॉलेज परिसर में एक वृहद् स्वच्छता अभियान चलाया तथा द्वितीय सत्र जागरूकता कार्यक्रमों के नाम रहा जिसमें शिविर के आस-पास की बस्तियों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल-कल्याण, महिला कल्याण से जुड़े हुए मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में प्रो. एसके कटारिया प्रो यूके त्रिपाठी प्रो बीके गोस्वामी प्रो रवि शर्मा डॉ. चंचल शर्मा डॉ. रेखा राय डॉ. शांतनु कुमार डॉ. सत्येंद्र त्रिपाठी डीआर अपर्णा शर्मा रविंद्र सिंह रघुवीर सिंह चंद्र मोहन गोविंद सैनी डॉ. वी पी राय प्रोफेसर मुकेश चंद्र प्रो मुकेश चंद्र प्रो. एसके सिंह प्रो. बी बी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।