मथुरा। वृंदावन कुंभ मेला में लगी करीब 400 स्ट्रीट लाइट अब मथुरा-वृंदावन की सड़क गली मोहल्लों में उजियारा करेंगी । मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने निगम के 70 पार्षदों से प्रत्येक वार्ड में 5-5 लाइट लगवाने का प्रस्ताव मांगा है।
नगर आयुक्त आईएएस श्री झा ने बताया कि वृंदावन में पिछले समय संपन्न हुए कुंभ वैष्णव बैठक में नगर निगम ने करीब 400 सोडियम लाईट लगाई थी। अब उनको मथुरा वृंदावन के उन एरिया में लगाया जाएगा जहां अंधेरा रहता है। इसके लिए समस्त पार्षदों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। एक सप्ताह में इन सभी स्ट्रीट लाइट को लगा दिया जाएगा।