मथुरा। सोमवार रात्रि यमुना एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमे नोएडा से आगरा की ओर जा रही होंडा अमेज कार टायर फटने से बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना महावन क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर होंडा अमेज कार यूपी 51 एडब्ल्यू 0051 सोमवार रात नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी। तभी माइल स्टोन 120 के समीप कार का टायर फट गया जिससे अनियंत्रित कार डिवाइडर में टकरा कर पलट गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सुधांशु मिश्र (28) निवासी खीरी गार्डन नीयर सेंटर वैसंल स्कूल बस्ती तथा सौरभ त्रिपाठी (24) निवासी पवन पार हवेली बस्ती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रद्युम्न मिश्र निवासी खीरी गार्डन नीयर सेंटर वैंसंल स्कूल बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए तथा घायल को उपचार के जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है।