मथुरा। रोमांचक चुनावी मतगणना और कड़ी जद्दोजहद के पश्चात वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं। रविवार को उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इससे पूर्व श्री शर्मा दो बार अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके हैं। बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एक सप्ताह में होने की संभावना है। अध्यक्ष पद पर सबसे अधिक कश्मकश का चुनाव रहा। तीनों मुख्य प्रत्याशी प्रदीप शर्मा विजयपाल सिंह तोमर राघवेंद्र सिंह हर राउंड की मतगणना में थोड़े-थोड़े मतों से लीड करते दिखाई दिए। हर बार प्रदीप शर्मा इन दोनों से आगे चलते रहे।
अंतिम राउंड तक तीनों प्रत्याशी के समर्थकों में भारी बेचैनी बनी रही। 3099 मतों में से प्रदीप शर्मा को 879 मत हासिल हुए। विजयपाल सिंह तोमर को 812 राघवेंद्र सिंह को 779 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार प्रदीप शर्मा 67 वोटो से विजई घोषित किए गए।
अपनी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित में अधिक से अधिक कार्य करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। इसके अलावा जिला जजी और प्रशासन, पुलिस अधिकारियों से अच्छा तालमेल बनाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान कमेटी द्वारा जो कार्यकाल के दौरान जो अनियमितता करने की बात सामने आ रही है उसकी वह जांच कराएंगे।
उन्होंने अपने सभी अधिवक्ता साथियों का आभार जताया है।