मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की बहु प्रतिक्षित आवासीय योजना हनुमत विहार के भूखंडों का आवंटन लकी ड्रा के माध्यम से किए जाने की तिथिया घोषित कर गई है। इस योजना के अलग-अलग श्रेणी के 230 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। R1 में 170 से 225 वर्ग मीटर के 26 भूखंड तथा R-2 के 120 से 150 वर्ग मीटर के 77 भूखंडों की लॉटरी 25 नवंबर को प्रातः 9 बजे से महानगर के डैंपियर नगर क्षेत्र स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह में की जाएगी जबकि 26 नबम्बर को R-3 के 70 से 119 वर्ग मीटर तक के 127 भूखंडों की लाटरी खोली जाएगी। पात्र आवेदकों की सूची मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की वेबसाइट https://mvdamathura.com पर अपलोड कर दी गई है।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एस बी सिंह के अनुसार हनुमत विहार योजना के प्लॉट के लिए आवेदन हेतु 2 जुलाई और 10 अगस्त 24 को पंजीकरण खोले गए थे। जिसमें 7530 लोगों ने अपने फॉर्म बैंक के माध्यम से भरे थे जांच उपरांत लॉटरी ड्रॉ हेतु 7352 आवेदक पात्र पाए गए और 178 आवेदक अपात्र हैं। विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर 9 नवंबर से 14 नवंबर तक कोई भी आवेदक सूची में अपना नाम देख सकता है। जिनको कोई आपत्ति हो तो वह 14 नवंबर को सांय 5 बजे तक प्राधिकरण के ईमेल vcmvda2014@gmail.com पर दर्ज कर सकता है। इसके उपरांत किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। प्राप्त आपत्तियों पर 16 नवंबर को प्रातः 10 बजे तक निस्तारण किया जाएगा। उपाध्यक्ष श्री सिंह के अनुसार R1 के 26 ऑटो के 77 भूखंडों की लॉटरी 25 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे से पांचजन्य प्रेक्षागृह में में शुरू होगी जबकि R-3 के 70 से 119 वर्ग मी. के 127 प्लॉटों की लाटरी ड्रा 26 नवंबर को की जाएगी।
प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी और ओएसडी प्रसून द्विवेदी के अनुसार आवेदक अपने नाम का परीक्षण वेबसाइट पर कर सकते हैं।