कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन । कस्बा राधाकुंड के राधा कृष्ण विशाल कुश्ती दंगल में दर्जन भर राज्यों से आये पहलवानों ने दमखम दिखाये। हर वर्ष की भांति विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन राधाकुंड गौड़ीय मठ के सामने मैदान में कराया गया जिसमें यूपी, दिल्ली हरियाणा राजस्थान आदि जगहों से आये पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। वहीँ लड़कियों के मध्य भी कुस्ती कराई गई जो कि रोमांचक कुस्ती ने सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
कुश्ती दंगल का शुभारंभ गंगगु महाराज अमित गौड़ समाजसेवी गौतम खंडेलवाल व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान ने छोटे पहलवान दया और छोटू पहलवान के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई जिसमें 3100 रुपये की कुस्ती मनु पहलवान गोवर्धन और अशोक पहलवान बछगॉव के बीच हुई तीसरी 5100 रुपये की कुश्ती दीपक पहलवान डीग और स्वरूप पहलवान पलवल के बीच हुई। 11 हजार की कुश्ती बबली पहलवान रनवारी और हैजी पहलवान पंजाब के बीच हुई और आखरी कुश्ती सवा किलो चांदी की गुर्ज और 51 हजार रुपये की कुश्ती भीम पहलवान राजस्थान केसरी और संजय पहलवान हरियाणा केसरी के बीच हुई, दोनों पहलवानों ने काफी दमखम दिखाए लेकिन आखरी कुस्ती बराबरी पर छुटी। राधाकुंड दंगल कमेटी में पहलवानों को पटका पहनकर जीती हुई राशि देखकर सम्मान किया ।
इस अवसर मुनमुन गोस्वामी राम जोशी भोला दुबे चतुर सिंह गुर्जर मनोज गौड़ विद्वान पंडित राम चौधरी चंद्र प्रकाश गौड़ सलमान सचिन सोनू कान्हा लवकुश हरीश मंगल चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।