छाता ( राजपथ मथुरा ब्यूरो अरुण ठाकुर) । शनिवार को सुबह कंपनी में काम करने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे युवकों में ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई व दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार धर्मपाल पुत्र गोपाल निवासी साहर ने बताया कि उसके पुत्र मोहन सिंह व केशव देव तथा पड़ोसी लोकमणि पुत्र यादराम तीनों युवक घर से चंदौरी छाता पर स्थित एक कंपनी में काम करने के लिए जा रहे थे रास्ते में गांधी इंटर कॉलेज के पास वाहन का इंतजार करते वक्त सामने से आ रहे तेज गति ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से मोहन सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने साथ थाने ले आई। वहीं हादसे में घायल केशव देव की भी हालत चिंताजनक बताई जा रही है जिसका अब केडी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है । छाता कोतवाली पर तैनात एसएसआई सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मृतक मोहन सिंह के पिता ने थाने में तहरीर दी है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।