-150 लोगों के निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपित कर मोतिया बिंद के हुए ऑपरेशन
-निर्फाद के अस्पताल में लगवाया नि:शुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण मोतियाबिंद शिविर, 150 का सफल ऑपरेशन
वृंदावन। भागवत सेवा संस्थान के तत्वावधान में निर्फाद और रोटरी क्लब वृंदावन हेरिटेज ने तीन दिवसीय निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण मोतियाबिंद आपरेशन शिविर छटीकरा स्थित निर्फाद के अस्पताल में लगाया। शिविर में 150 लोगों के नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपित किए गये। शिविर का समापन आज रविवार को निर्फाद के चिकित्सालय में हुआ।
भागवत भूषण श्रीनाथ की पुण्य स्मृति में लगे इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पिता गुप्ता और डॉ मीमांसा माहेश्वरी ने सफल नेत्र ऑपरेशन किए।
शिविर के समापन पर रोटरी क्लब वृंदावन हेरिटेज के अध्यक्ष आर सी गोयल, क्लब के आगरा रीजन के चेयरमैन नवीन चौधरी एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर अनूप शर्मा और सचिव मुकुल वार्ष्णेय शिविर प्रबंधक एस के मिश्रा ने मरीजों और उनके परिजनों को संबोधित किया। रोटरी क्लब वृंदावन हेरिटेज के आगरा मंडल चेयरमैन नवीन चौधरी ने कहा कि शिविर में वास्तविक जरूरतमंद लोगों के नेत्र परीक्षण कर उनके लैंस प्रत्यारोपित किए गए हैं। आगे भी ऐसे सेवा कार्य रोटरी क्लब, निर्फाद और सेवा संस्थान द्वारा किए जाते रहेंगे।
रोटरी क्लब अध्यक्ष आर सी गोयल ने कहा कि नेत्र लैंस प्रत्यारोपित कराने वाले लोगों को अब न केवल अंधेरे से मुक्ति मिलेगी बल्कि वे स्वस्थ भी रहेंगे। वे लगातार अपनी आंखों की देखभाल करते रहें।
शिविर के समापन समारोह में अन्य वक्ताओं ने रोटरी क्लब वृंदावन हेरिटेज के पदाधिकारियों और निर्फाद के चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।