मथुरा । रविवार को महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति के तत्वावधान में सैनी समाज के लोगों द्वारा नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता एवं महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों एवं निर्बल लोगों के लिए खोले पहले विद्यालय की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले का 190 वां जन्मोत्सव भगवानदास सैनी की अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया।
जयन्ती के मौके पर समिति अध्यक्ष रमेश सैनी ने मुख्यमंत्री योगी को ऑनलाइन के माध्यम से पाँच सूत्रीय ज्ञापन भेजा । उक्त ज्ञापन में माता सावित्रीबाई फुले की जयंती को महिला शिक्षिका दिवस के रुप में मनाये जाने, समान शिक्षा लागू की जाने, शिक्षा का निजीकरण बंद हो, प्राइमरी कन्या पाठशाला का नाम माता सावित्रीबाई फुले एवं प्राइमरी पाठशाला महात्मा ज्योतिराव फुले जी के नाम से रखे जाने की मांग की।
कार्यक्रम में नैहने राम सैनी नत्थी लाल सैनी भूरा सैनी राजू सैनी भगवानदास सैनी मदन लाल विशन सैनी तिलक सैनी सूरज सैनी विष्णु सैनी वन्टू सैनी रामदयाल सैनी बच्चू सिंह युधिष्ठिर प्रसाद कैलाश सैनी राम सैनी महेश सैनी जगदीश सैनी मजनू सैनी आदि उपस्थित थे।