आल राउंडर प्रदर्शन के लिये पारस गर्ग को मैंन ऑफ़ द मैच पुरुष्कार मिला
मथुरा। अलंकार क्रिकेट स्टेडियम पर आयकर विभाग एवं मथुरा सी.ए. एसो. के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। सी.ए. टीम के कप्तान अभिषेक गर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सी.ए टीम ने आयकर टीम के सामने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 212 रनो का विशाल लक्ष्य रखा। सी.ए टीम की ओर से हेमंत अग्रवाल ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रन बनाए जबकि पारस गर्ग ने 32, रजत अग्रवाल ने 30 रनो का योगदान दिया । लक्ष्य का पीछा करते हुए आयकर विभाग की पूरी टीम 19.3 ओवरो मे 125 रन बनाकर सिमट गयी । गेंदबाजी मे सी.ए मथुरा की ओर से पा रस गर्ग ने 3 विकेट वही अभिषेक गर्ग ने 2 विकेट चटकाए ।
अपने आलराउंडर प्रदर्शन के लिये पारस गर्ग को मेन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। फ़ेयर प्ले अवार्ड आयकर विभाग के कप्तान ITO विभ्रव सत्यार्थी को मिला वही विभाग के ही राहुल को एनर्जीटिक प्लेयर का अवार्ड मिला । सर्वोत्तम गेंदबाजी सार्थक गर्ग, सर्वोत्तम क्षेत्ररक्षक राहुल चोधरी सर्वोत्तम बल्लेबाजी नितीश जायसवाल व राईसिंग प्लेयर का अवॉर्ड हर्ष को दिया गया ।
मैच की रोमांचक कमेन्ट्री सी.ए राजकुमार अग्रवाल द्वारा की गयी। मैच के दौरान सी.ए नेहा यादव सी.ए राजेश अग्रवाल सी.ए अनुराग अग्रवाल सी.ए अमित चौधरी मैदान मे उपस्थित रहते हुए सभी खिलाडीओ का उत्साहवर्धन किया । सी.ए मथुरा ब्रांच के चेयरमैन सी.ए संजीव अग्रवाल ने सफल आयोजन के लिये धन्यवाद किया ।













Views Today : 10449