मथुरा। जिला बालीबॉल संघ एवं रमणरेती क्लब के संयुक्त प्रयास से जिला जूनियर बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता का श्री कार्ष्णि हरिनाम दास इंटर कॉलेज रमणरेती महावन में शनिवार को शानदार आगाज के साथ उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंदानंद डॉ सुरेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य डॉ संजय शर्मा गिर्राज पांडे डॉ अशोक जोशी दिनेश मिश्रा आदि ने सरस्वती माता एवं हरिनाम दास जी के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलित करके किया। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं गोविंद आनंद महाराज ने फीता काट के कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। इस प्रतिस्पर्धा में मथुरा जनपद के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 20 टीमें आई। उन टीमों के बीच में पहले दिन का मैच प्रारंभ हुआ।
आयोजन में एसपी शर्मा वीरेंद्र उपाध्याय डॉ.शिवाजी सिंह दलबीर सिंह असलम खान डीके शर्मा जितेंद्र मिश्रा शिव कुमार निगम संजय वर्मा डॉक्टर प्रदीप त्रिवेदी विनोद शुक्ला राकेश राही विश्वेंद्र सिंह संग्राम सिंह दीवान सिंह विजय शर्मा सीताराम शर्मा संदीप शर्मा इत्यादि के साथ-साथ जनपद वॉलीबॉल संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।