मथुरा। श्री राधा वेली रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 5 व 6 के निवासियों ने व्याप्त अनियमितताओं तथा पानी की समस्याओ को लेकर एस जे पी के वैली स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा 24 घंटे पानी के सापेक्ष सिर्फ 3-4 घंटे पानी सप्लाई पर आक्रोश व्यक्त किया। एसजेपी ग्लोबल द्वारा 15 वर्ष से भी अधिक व्यतीत हो जाने के पर भी बॉउंड्री वाल का निर्माण पूरा न करने, पार्को का विकास पूरा न करने, सिर्फ 20 प्रतिशत ट्रांसफार्मर्स की स्थापना, जर्ज़र विद्युत लाइन, जर्जर सड़के आदि समस्याओ को लेकर प्रदर्शन किया। इतना ही नही 90 से अधिक बंधक प्लॉट्स का अवैध विक्रय भी बिल्डर्स द्वारा कर दिया गया है।
समिति के अध्यक्ष उमेश भरतिया ने चेतावनी दी कि यदि पहले की तरह पुनः 24 घंटे पानी सप्लाई चालू नही की अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराना शुरू नही किया तो आगामी रविवार को गोवर्धन चौराहा स्थित कार्यालय पर बृहद प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एसजेपी ग्लोबल तथा मैनेजमेंट की होगी।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से डॉ. शैलेश सिंह पंकज गुप्ता प्रेम कुमार एम एस जादौन चौधरी आर के सिंह अखिल अग्रवाल राजेंद्र कुमार गुप्ता ऋषि अग्रवाल डी पी सिंह विनोद कौशिक कविता चौधरी सुनील अग्रवाल मनोज अग्रवाल अशोक कुमार सोलंकी डॉ आर के गुप्ता दीपक पाण्डेय ब्रिज बिहारी शर्मा मुकेश भारद्वाज चेतवीर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।