सिडन । स्कॉट बोलैंड (छह विकेट) के बाद उस्मान ख्वाजा (41), बो वेब्स्टर (नाबाद 39) और ट्रैविस हेड (34) की शानदार जूझारू पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पांचवें और अखिरी टेस्ट मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली है। स्कॉट बोलैंड ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे वही जसप्रीत बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया। इस जीत का मतलब यह भी है कि 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने सभी महत्वपूर्ण फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां उनका सामना जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका से होगा. फाइनल मैच लॉर्ड्स में 11 जून को खेला जाएगा ।
A spirited effort from #TeamIndia but it's Australia who win the 5th Test and seal the series 3-1
Scorecard – https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/xKCIrta5fB
— BCCI (@BCCI) January 5, 2025
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कॉन्स्टास और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़। चौथे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने कॉस्टान (22) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मार्नस लाबुशेन (छह) और स्टीव स्मिथ (चार) को भी प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट उस्मान ख्वाजा (41) के रूप में 104 के स्कोर पर गिरा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया। इसके बाद ट्रैविस हेड (नाबाद 34) और बो वेब्स्टर (नाबाद 39) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया को 27वें ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाकर यह मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। भारत की ओर प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिये। एक खिलाड़ी को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।
इससे पहले भारत ने कल के छह विकेट पर 141 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में पैट कमिंस ने रवींद्र जडेजा (13) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद संघर्ष कर रहे वॉशिंगटन सुंदर (12) को पैट कमिंस ने बोल्ड आउट कर पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद सिराज (चार) और जसप्रीत बुमराह (शून्य) स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। भारत ने के स्कोर में मात्र 16 रन जोड़ कर अपने चार विकेट गवां दिये और पूरी टीम 39.5 ओवरों में 157 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर स्कॉट बोलैंड ने छह विकेट लिये। पैट कमिंस को तीन विकेट मिले। बो वेब्स्टर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।