लखनऊ । उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दो आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है, आजमगढ़ डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को डीआईजी महाकुंभ बनाया गया है । वहीं सुनील सिंह को आजमगढ़ का डीआईजी बनाया गया है, जो पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात की जिम्मेदारी पर रहे हैं । राज्य शासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। इससे पहले इसी साल आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था । जिसमें 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ था।