मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की चार आवासीय योजनाओं में एक प्लाट के लिए 26 आवेदक लाइन में हैं जिनके द्वारा 66 करोड़ रुपए आवेदक शुल्क के रूप में प्राधिकरण को जमा कर दिया गया है। अब इन प्लाट की ई नीलामी से पहले प्राधिकरण गूगल मीट के माध्यम से आवेदकों को ट्रेनिंग देने जा रहा है।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि मार्च माह में रुक्मणि विहार योजना, कैलाश नगर योजना, कृष्णा विहार योजना, कदंब विहार योजना और चैतन्य विहार आवासीय योजना में रिक्त विभिन्न श्रेणी के 28 प्लाट और 9 दुकानों की बिक्री के लिए आन लाइन आवेदन मांगे थे। करीब ढाई माह तक चली आवेदन की इस प्रक्रिया में 37 प्लाट और दुकान के लिए 987 आवेदन प्राप्त हुए। इन से विकास प्राधिकरण से 66 करोड़ रुपए आवेदन शुल्क भी प्राधिकरण को प्राप्त हुआ। अब इनकी नीलामी होने जा रही है। इसके लिए विकास प्राधिकरण सभी आवेदकों को ई नीलामी से जुड़ा प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह प्रशिक्षण आवेदक घर बैठकर गूगल मीट के माध्यम से ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण की जिम्मेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सौंपी गई है। प्रशिक्षण अगले सप्ताह होगा जबकि प्लाट ई नीलामी की तिथि इसके बाद जारी की जाएगी।