मथुरा। अगले माह आने वाले बारिश मौसम के संभावित आगमन को लेकर मथुरा वृंदावन नगर क्षेत्र में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगर आयुक्त सड़क पर उतर आए हैं। वह नियमित अलग-अलग नालों की चल रही सफाई कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। नालों की सफाई कार्य क्षेत्र को 9 सेक्टर में बांटा गया है जिनके लिए प्रत्येक सेक्टर में एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उस अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी मौजूदगी में नालों की तड़ी झाड़ सफाई कराए।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बीसीए कॉलेज रोड पर नाला सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भूतेश्वर अंडरपास पर जल भराव ना हो इस हेतु पम्प सेट आदि लगाने की कार्यवाही के निर्देश दिए है । वर्षा ऋतु के दौरान नगर में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व ही नगर के समस्त छोटे-बड़े नालों की तली झाड़ सफाई कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में बीएसए रोड से सदर एस टी पी तक जाने वाले नगर के प्रमुख बड़े नाले को पूर्व में 9 सेक्टर में विभाजित किया गया था एवं प्रत्येक सेक्टर में एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल नामित करते हुए अपने-अपने सेक्टर में नाले को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त एवं शत प्रतिशत तली झाड़ सफाई कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में नगर के अन्य विभिन्न नालों से पूर्णतया अतिक्रमण हटाए जाने हेतु 11 प्रभारी एवं सह प्रभारी नामित किए गए हैं।
नगर आयुक्त ने सर्वप्रथम बीएसए रोड के समीप किए जा रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया सफाई उपरान्त निकलने वाली सिल्ट के तत्काल निस्तारण को निर्देशित किया । इसके उपरांत नगर आयुक्त द्वारा भूतेश्वर तिराहे पर किए जा रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान संबंधित को समय अंतर्गत सफाई कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा कहा गया कि नगर में कहीं भी जल भराव न हो इसके लिए नगर निगम गंभीर है एवम उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।