स्वर्ण जयंती हॉस्पिटल में बिक्री किया जा रहा सीरप मानव उपभोग के लिए मिला घातक
मथुरा। जनपद में आम नागरिको के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ उन लोगों द्वारा किया जा रहा है जिन पर भरोसा है फ़ूड सप्लीमेंट सीरप के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा है। खाद्य सुरक्षा एव प्रशासन ने जनपद में कुछ समय पूर्व मेडिकल स्टोर पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया था उस समय संग्रहित किए गए नमूनों के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी डॉ गौरीशंकर ने असुरक्षित दवा सिरप बेचने वालों को कड़ी चेतावनी दी है कि वह मुनाफे के चक्कर में जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करें । विभागीय टीम समय-समय पर निरंतर मेडिकल स्टोर की चेकिंग करती रहेंगी।
इसी क्रम में जनपद के लिए बहुत ही चिंताजनक बात है इससे यहां के एक प्रसिद्ध स्वर्ण जयंती सामुदायिक हॉस्पिटल टाउनशिप के यहां स्थित RSMV फार्मास्यूटिकल मेडिकल स्टोर से भरा गया नमूना zyme well syrup को खाद्य विश्लेषक लखनऊ के द्वारा मानव उपभोग के लिए असुरक्षित घोषित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सीरप में सिंथेटिक रंग टेट्राज़िन पाया गया। यह सिथेटिक रंग से मानव शरीर में कैंसर अस्थमा एलर्जी सांस की बीमारी तथा पाचन तंत्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उपरोक्त सीरप को इनके निर्माण चेन्नई स्थित एक फर्म में किया जाता है। समूचे जिले से उक्त सीरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए मेडिकल स्टोर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।