– पत्रकारो से बातचीत मे भाजपा सरकार पर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री
– दो दिन के मथुरा प्रवास पर गुरूवार को मथुरा पहुचे थे अखिलेश यादव
मनीष शर्मा
गोवर्धन (मथुरा)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गोवर्धन पहुचकर गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक किया। इससे पूर्व पत्रकारो से बातचीत मे वह सूबे की भाजपा सरकार पर जमकर वरसे।
गुरूवार को दो दिन के प्रवास पर मथुरा पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को आकस्मिक कार्यक्रम के तहत गोवर्धन दानघाटी मंदिर पहुचकर गिरीराज महाराज का दुग्धाभिषेक करते हुए पूजा की। मंदिर पर सेवायत दीपू पुरोहित ने मंत्रोच्चारो के बीच पूजा अर्चना कराकर दोपट्टा प्रसादी भैट कर स्वागत किया। दानघाटी मंदिर पहुचने से पूर्व गोवर्धन में ही अखिलेश यादव ने द बृज फाउण्डेशन के अध्यक्ष विनीत नारायन के साथ सौन्दर्यीकृत किये गये ऋण मोचन कुण्ड का निरीक्षण किया तथा परिक्रमा मार्ग के संकर्षण कुण्ड व रूद्र कुण्ड के पूर्व मे कराये गये विकास की जानकारी की । वहां धार्मिक भावनाओ के दृष्टिगत हाथो मे जल लेकर अर्ध्य दिया। पत्रकारो से संक्षिप्त बातचीत मे अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कठघरे में खडे करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता यह भी नही बता पाएंगे कि उनके बड़े कार्य या फिर उपलब्धियां क्या हैं। एक्सप्रेस वे , मेट्रो, बड़े बिधुत उत्पादन या ट्रांसमीटर, गोवर्धन सोन्द्रीयकर्ण योजना आदि सब हमारी सरकार की उपलब्धियां है । इनका मुख्य कार्य हमारे प्रस्तावित कार्यों को रोकना, अपना ठप्पा लगाना, हमारे किये कार्यो का शिलान्यास और उद्धघाटन करना हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि इनका एक भी एमओयू जमीन पर नही उतरा है, उत्तर प्रदेश को अगर किसी ने बर्वाद किया है तो केवल भारतीय जनता पार्टी ने किया है। किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसान चाहते हैं तीनो कानून वापिस हों, सरकार के ही वायदे एमएसपी के दो गुना की मांग करना जायज है।
दानघाटी मंदिर पर सपा नेता प्रदीप चौधरी की अगुवाई मे सपा कार्यकर्ताओ ने पूर्व मुख्यमंत्री का दोपट्टा व तस्वीर भैट कर स्वागत किया। मंदिर के मुनीम अशोक कौशिक हीरालाल शर्मा गिरधारी लाल ने स्वागत सम्मान करते हुये स्मृति चिन्ह भैट किया। इस दौरान एम एल सी उदयवीर सिंह सांसद धर्मेन्द्र यादव गौरव गोस्वामी पूर्व चैयरमैन राधाकुण्ड दाऊजी ठेकेदार कृष्ण मुरारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके बाद उनका काफिला वरसाना के लिये प्रस्थान कर गया। वहां उन्होंने राधा रानी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान भजन सुनकर वह भारी प्रसन्न हुए।