वृंदावन । शनिवार की शाम वृंदावन में सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो सफाई कर्मियों की दर्दनाक मृत्यु होने की खबर प्रकाश में आई है। स्थानीय निवासी विक्की वाल्मीकि ने दोनों मृतकों की शिनाख्त की है। मृतकों के नाम नरेंद्र पुत्र रामपाल निवासी खुशीपुरा थाना जैंत 40 वर्ष तथा छोटेलाल पुत्र रोशन लाल निवासी मेहरारा थाना सहपऊ हाथरस 32 वर्ष बताए जाते है। बताया जाता है केशव धाम चौकी के पास पेट्रोल पंप के निकट के डी गेस्ट हाउस वाली गली में सीवर टैंक में दोनों सफाई करने के लिए उतरे थे। वहां चैंबर खोलते ही दोनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए तत्काल दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उधर अनाधिकृत रूप से चल रहे केडी गेस्ट हाउस के संचालकों के खिलाफ मुकदमा कोतवाली में पंजीकृत कराया जा रहा है। हाई कोर्ट के आदेश के क्रम में मृतकों के परिजनों को 30-30 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

घटना की सूचना मिलते ही मथुरा वृंदावन के नगर आयुक्त जग प्रवेश मौके पर पहुंच गए और करीब 2 घंटे वहां उन्होंने जांच पड़ताल की तथा मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने दोनों पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि एक एक परिजन को संविदा पर नगर निगम में नौकरी दी जाएगी। बताया जाता है कि गेस्ट हाउस संचालकों ने प्राइवेट ठेकेदार के माध्यम से यह दोनों युवक साफ सफाई के लिए बुलाए थे जिनके पास किसी भी प्रकार के कोई सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे।
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को यथोचित मुआवजा देने के साथ-साथ नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति सीवर की सफाई करने से पहले उनसे अनुमति अवश्य प्राप्त करें। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
















Views Today : 8514