राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)। कस्वे के कटरा बाजार स्थित महादेव गली में नव दुर्गा मंदिर पर रविवार की सायं नवदुर्गा भक्त भव्य फूल बंगला एबं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इससे पूर्व आयोजको द्वारा नवनिर्मित दुर्गा जी की प्रतिमा का पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर नगर भृमण कराया गया। साय काल को नव दुर्गा मंदिर पर अलौकिक छप्पन भोग और फूल-बंगला के दर्शन और प्रसाद वितरित किया।
इस दौरान मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अबसर पर टोनी अग्रवाल चन्द्रप्रकाश अग्रवाल शम्भूदयाल शंकर लाल अग्रवाल राधेश्याम गर्ग शिवकुमार अग्रवाल कोमल प्रसाद ब्रजमोहन वर्मा अशोक वर्मा मोहन लाल कृष्णकुमार आदि मौजूद रहे।