मथुरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले मथुरा में शिक्षा मित्रों ने सोमवार से अपनी चार सूत्रीय प्रमुख मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर आंदोलन की शुरुआत कर दी है ।
संघ के जिला अध्यक्ष खेमसिंह चौधरी के अनुसार 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षा मित्रों की समस्याओं का तीन महीने में समाधान का वायदा किया था लेकिन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 4 साल होने पर भी शिक्षा मित्रों की समस्याओं पर ध्यान नही दिया है। इस बीच संगठन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सांसदों विधायकों मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक को ज्ञापन देकर शिक्षा मित्रों की मांगों को पूरा करने की मांग की गई । इन चार वर्षों में काफी संख्या में शिक्षा मित्र आर्थिक तंगी और सरकार के रवैये से दुखी होकर अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन सरकार ने शिक्षा मित्रों के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है । आज 5 अप्रैल से जनपद के सभी शिक्षा मित्र अपने अपने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे और इस बीच जहां भी शिक्षा मित्रों की चुनाव प्रशिक्षण चुनाव ड्यूटियों में रहेंगे वहां भी काली पट्टी बांधकर कार्य करते रहेंगे और यह आंदोलन शिक्षा मित्रों की मांगें पूरी होने तक निरन्तर जारी रहेगा ।
प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से तेजवीर सिंह योगेंद्र कुमार राम कुमार प्रह्ललाद सिंह राजकुमार चौधरी रवि बाबू शर्मा सुनीता शर्मा अनिता शर्मा देवकी पूनम अग्रवाल सरोज कमेलश कुमारी विमलेश कृष्णा कुमारी उषा शर्मा अरविंद यादव नीलम शर्मा रूपन शांति देवी प्रभा देवी पिंकी शिवानी जयंती नीता सुनील कुमार भूपेंद्र सहित जनपद के समस्त शिक्षा मित्र शामिल रहे ।