आयोजन समिति सोशल डिस्टेन्स का पालन करवाएंगी, सेनेटाइज भी किया जाएगा
योगा करने से कोरोना को परास्त करना काफी आसान
मथुरा । सातवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मथुरा में मनाने की संस्थाओं और आम लोगों द्वारा मनाने की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। इस दिवस पर कई दर्जन स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे । योगा के दौरान कोविड गाइड का पालन भी होगा। सोशल डिस्टेन्स अपनानी होगी। साथ ही आयोजन समिति सैनिटाइजर भी शिविर स्थलों पर रखेगी।
सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के लिए बधाई देते हुए सभी से योगा को नियमित अपनाने का आह्वान किया। वह योगा दिवस की पूर्व संध्या पर एक डिग्री कॉलेज की
वेबिनार में ये संदेश दे रही थीं। उनका कहना है कि योग करने वालों को कोरोना को हराना आसान है।
ब्रज के योगाचार्य बंशीधर अग्रवाल के अनुसार कोरोना महामारी से लड़ने में योगा सहायक हो रहा है। इसके लिए अधिक से अधिक लोग योग को तो अपनाएं। साथ ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करके मानसिक और शारीरिक स्वस्थता बरकरार रखें। मथुरा के भगत सिंह पार्क समेत समस्त कालोनियों के छोटे पार्कों यमुना के राजा घाट पर योगा शिविर लगाये जाएंगे।